तुम्हारा साथ जब होता ,
ज़िंदगी महकने लगती ।
तुम्हारा साथ जब होता,
ज़िंदगी चहकने लगती।
आसमां छूने लगती हूँ ,
बात जब तुमसे होती है ।
ज़िंदगी जीने लगती हूँ
नज़र जब तुम पर होती है ।
सभी गम दूर रहते हैं,
पास जब तुममेरे रहते ।
गिले शिकवे नहीं दिखते ,
हाथ में हाथ जब होते ।
सुवासित मन ये हो जाता,
दिव्य आनंद मिल जाता।
हरेक पल थिरकने लगता ,
अलख संगीत बज जाता।
विनय ईश्वर से ये करती,
हसीन पल ये रहें जारी,
तुम्हारे साथ जीवन में ,
सफर सुंदर रहे जारी।