1.
कभी मुस्कुराकर बात किया करते थे,
आज खामोशी भी बोझ लगती है,
तुम्हारी कमी कुछ यूँ खलती है,
कि हर खुशी अधूरी लगती है।
2.
हमने चाहा था उम्र भर साथ निभाना,
पर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था,
जिसे जान से ज़्यादा चाहा हमने,
वही सबसे ज़्यादा दूर था।
3.
तुम्हारे बाद कोई अपना सा नहीं लगा,
हँस तो लेते हैं हम,
पर दिल से कभी हँसे ही नहीं।
4.
वो कहते थे कभी छोड़कर नहीं जाएंगे,
आज हाल ये है कि
हम पूछें तो पहचानने से भी इंकार करते हैं।
5.
तुम्हारी यादों से अब लड़ते हैं हम,
हर रात टूटते हैं,
और हर सुबह खुद को फिर से जोड़ते हैं।
6.
प्यार किया था कोई सौदा नहीं,
फिर भी हार गए हम,
शायद निभाना हमें आता नहीं।
7.
हमने तो बस तुम्हें चाहा था,
बदले में कुछ नहीं मांगा,
पर तुमने हमें ऐसे छोड़ा,
जैसे कभी जाना ही नहीं।
8.
आज भी तुम्हारा नाम सुनते ही,
दिल रुक सा जाता है,
शायद मोहब्बत कभी
पूरी तरह खत्म नहीं होती।
9.
कभी जो सुकून था तुम्हारी बातों में,
आज वही बातें दर्द बनकर
दिल में उतर जाती हैं।
10.
हम आज भी तुम्हारे इंतज़ार में हैं,
फर्क बस इतना है,
अब उम्मीद नहीं, सिर्फ यादें हैं।